हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में नहीं चलेगा दिल्ली का 'मुफ्तखोर' फॉर्मूला, कर्ज लेकर चलता है हमारा प्रदेश: बिंदल

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल सोमवार को मां ज्वाला के दरबार पहुंचे. बिंदल पहुंचे तो माता के दर पर शीश नवाने थे, लेकिन सियासी सवालों ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. बात दिल्ली के दंगल में पटखनी खाने की हुई तो बिंदल साहब ने केजरीवाल और आप को जीत की बधाई तो दी, लेकिन टर्म और कंडीशन्स के साथ.

राजीव बिंदल
Rajiv bindal

By

Published : Feb 17, 2020, 11:51 PM IST

कांगड़ा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को मां ज्वाला जी के मंदिर में शीश नवाया. इस दौरान बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए चश्मा उताकर भाजपा का विकास देखने को कहा.

वीडियो रिपोर्ट

बिंदल ने दिल्ली में फिर से सत्ता में आई केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बधाई दी. उन्होंने बातों ही बातों में पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत को मुफ्तखोरों का देश नहीं बनाया जा सकता. बिजली, पानी और परिवहन आप सरकार मुफ्त में देकर वोट तो ले सकती है पर देश का विकास नहीं कर सकती.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल का फार्मूला प्रदेश में नहीं अपनाया जाएगा. इस फार्मूले से न तो किसी को रोजगार मिलेगा और न ही कर्मचारियों को वेतन मिल सकता है. हिमाचल बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिंदल ज्वाला जी मां के दर्शन कर आर्शिवाद लेने पहुंचे थे.

बिंदल ने मां ज्वाला जी की विधिवत पूजा अर्चना की. मंदिर प्रशासन की तरफ से उन्हें सिरोपा व चुन्नी भेंट की गई. अनौपचारिक बातचीत के दौरान बिंदल ने प्रदेश में जयराम सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को सफल बताया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सरकार बनाने में निश्चित तौर पर सफल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details