हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा ने पंचायत गठन को लेकर सरकार पर बोला हमला, लगाया ये आरोप

आज नूरपुर के जसूर में पंचायती चुनावों को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए सुजानपुर विधायक और नूरपुर कांग्रेस जोन के प्रभारी राजेन्द्र राणा ने कहा कि पहले यह सरकार कहती रही कि नई पंचायतों के गठन को लेकर सरकार की कोई योजना नहीं है और नई पंचायतों का गठन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर इन पंचायतों का गठन एक वर्ष पहले हो जाता इससे उन पंचायतों में जिनकी आपत्तियां होती उनका समय पर निवारण होता.

press confrence
फोटो

By

Published : Dec 11, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:31 PM IST

नुरपुर: प्रदेश सरकार एक कन्फ्यूज्ड सरकार है जिसका उदाहरण पंचायती चुनावों में सरकार की तैयारियों को देखकर स्वयम लगाया जा सकता है।

यह कहना है सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा का

आज नूरपुर के जसूर में पंचायती चुनावों की रणनीति को लेकर प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजेन्द्र राणा ने कहा कि पहले यह सरकार कहती रही कि नई पंचायतों के गठन को लेकर सरकार की कोई योजना नहीं है और नई पंचायतों का गठन नहीं किया जाएगा, लेकिन बाद में इस सरकार ने नई पंचायतों का गठन कर दिया.

वीडियो.

सरकार को राजेंद्र राणा की सलाह

राणा ने कहा कि वो नई पंचायतों के गठन के विरोधी नहीं है और नई पंचायतों का गठन होना चाहिए, लेकिन उसके कुछ मापदण्ड होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर इन पंचायतों का गठन एक वर्ष पहले हो जाता इससे उन पंचायतों में जिनकी आपत्तियां होती उनका समय पर निवारण होता.

सरकार पर आरोप

राजेंद्र राणा ने कहा कि उस समय सरकार इनका गठन नहीं कर पाई और यही कारण है कि सरकार समय पर पंचायत चुनाव नहीं करवा पा रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई जगहों पर सत्तापक्ष द्वारा प्रशासन पर पंचायतों को अपने हिसाब से रिजर्व रखने या ना रखने का दबाव बनाया जा रहा है, यही कारण पंचायत चुनावों में देरी की वजह बन रहा है. राजेन्द्र राणा ने सरकार पर अफसरशाही पर नियंत्रण ना होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल सरकार के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

Last Updated : Dec 11, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details