बैजनाथ:पपरोला नगर पंचायत द्वारा कूड़े करकट को ठिकाने लगाने के लिए पपरोला के पास बुरली कोठी में प्रस्तावित डंपिंग साइट को लेकर एक बार फिर विरोध के स्वर उठे हैं. नोरी पंचायत के प्रधान विजय कुमार के नेतृत्व में बुरली कोठी, नोरी, बकेहड़ और घरथेड़ा के सैंकड़ो ग्रामीणों ने शुक्रवार को रैली निकालकर विरोद्ध प्रदर्शन किया. रैली के बाद लोगों ने इसके एसडीएम व डी एस पी बैजनाथ के माध्यम से जिला आयुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा.
समस्त ग्रामीणों का कहना है कि जो बुरली कोठी में डंपिंग साइट बनाने के लिए चयनित की गई भूमि गांव की साझी भूमि है, जिस पर पानी के स्रोत, श्मशान घाट व पुश्तैनी मंदिर है. उसे नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला ने गुपचुप तरीके से अपने नाम करवा लिया है.
उनका कहना है कि इस भूमि का कुछ हिस्सा आयुर्वेदिक विभाग को हर्बल गार्डन बनाने के लिए दिया गया था, इसके अलावा गांव वालों की सहमति से 10 से 15 कनाल भूमि पर गौशाला बनाई गई है, जोकि उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बैजनाथ की देखरेख में चल रहा है. अब जो भी खाली भूमि बची है, उस पर पुश्तैनी मंदिर, शमशान घाट, पशुओं के लिए चरागाह हैं.