धर्मशाला:निशानदेही की रिपोर्ट देने की एवज में 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और रिश्वत के पैसे लेने के दौरान स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्जकर आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि नूरपुर निवासी पुष्पेंद्र ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नूरपुर के ब्रांडा पटवार सर्किल की महिला पटवारी अरूणा कुमारी उनकी जमीन की डिमार्केशन रिपोर्ट देने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रही है.
एसपी विजिलेंस ने बताया कि शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सोमवार सुबह शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह ने महिला पटवारी अरुणा कुमारी को रिश्वत की रकम दी और आरोपी पटवारी ने इसे ले लिया. इसके बाद विजिलेंस टीम ने महिला पटवारी को रंगे गिरफ्तार किया. विजिलेंस ने एंटी करप्शन एक्ट (संशोधित) 2018 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.