हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 से जंग: ज्वालामुखी शहर को किया गया सेनिटाइज

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शहरवासी अपना योगदान दे रहे हैं और धार्मिक और समाजिक संस्थान पूरी तरह से बंद रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

By

Published : Apr 29, 2020, 9:01 AM IST

jawalamukhi city sanitized
ज्वालामुखी में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से क्लोरीन का छिड़काव

कांगड़ा/ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के कारण प्रदेशभर में 3 मई तक कर्फ्यू लागू है. ज्वालामुखी में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से क्लोरीन का छिड़काव कर शहर और बस स्टैंड को सेनिटाइज करने का अभियान चलाया गया. नगर परिषद कर्मी भी वार्ड को सेनिटाइज का काम कर रहे हैं.

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शहरवासी अपना योगदान दे रहे हैं और धार्मिक और समाजिक संस्थान पूरी तरह से बंद रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

बस स्टैंड, सिविल अस्पताल, लघु सचिवालय सहित शहर के सभी सावर्जनिक, धार्मिक जगहों को सेनिटाइज किया गया. कंचन बाला ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सभी जगहों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 40 मामले सामने आए हैं. इनमें 25 पूरी तरह से ठीक हो चुके है. जबकि 10 संक्रमितों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 282 लोगों से सैंपल लिए थे. इसमें अभी 126 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details