धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने 'एक बूटा बेटी के नाम' मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत वन विभाग बेटी के जन्म पर पांच पौधों एवं अन्य सामग्री विभाग उपलब्ध करवा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए कंजरवेटर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि पौधों को निजी भूमि, वन भूमि या स्मृति वाटिका में रोपा जा सकता है. साथ ही पौधों का रखरखाव कन्या के माता-पिता करेंगे. प्रदीप ठाकुर ने बताया कि यदि अगले 2 वर्षों में पौधा सूख जाता है, तो वन विभाग नए पौधे उपलब्ध करवाएगा.
वन विभाग की बेहतरीन मुहिम
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वन विभाग पांच पौधों के साथ ट्री-गार्ड व 20 किलो केंचुआ खाद के साथ शिशु के नाम की पट्टिका भी विभाग मुहैया करवाएगा. उन्होंने बताया कि साल में दो बार सर्दी व बरसात के मौसम में यह पौधे नवजात शिशु के परिजनों को दिए जाएंगे. वन विभाग का वन रक्षक या वन कर्मी की देख-रेख में पौधे लगाए जाएंगे.