हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल पर दर्ज हुई FIR, जांच में जुटी पुलिस

जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा कार्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

By

Published : May 8, 2019, 9:44 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ पैम्फलेट और पोस्टर मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस संबंध में प्रदेश निर्वाचन विभाग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा कार्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने कहा कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले की संपूर्ण रिपोर्ट प्रदेश निर्वाचन विभाग को भेजी गई थी, जिस पर प्रदेश निर्वाचन विभाग से आदेश प्राप्त हुए हैं कि संबंधित मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए. उन्होंने कहा कि निर्देशों के तहत पुलिस प्रशासन को पत्र लिख दिया है कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा की शिकायत के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ एफआईआर सदर थाना धर्मशाला में दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर अपनी जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details