हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैक्लोडगंज में काला पुल के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

मैक्लोडगंज के काला पुल के पास पुलिस को शव मिलने से इलाके में सनसनी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लाश एक सिख व्यक्ति की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 8, 2019, 6:45 PM IST

धर्मशाला: मैक्लोडगंज के काला पुल के पास पुलिस को शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला जोनल अस्पताल में भेज दिया है.

एएसपी कांगड़ा, दिनेश कुमार

एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली थी कि काला पुल के पास एक लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लाश एक सिख व्यक्ति की है और बॉडी की हालत खराब हो चुकी है, जिस वजह से लाश की पहचान हो पाना मुश्किल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान अज्ञात शव से पर्स मिला है, जिसमें से एक डायरी और 3 आरसी मिली हैं. उन्होंने कहा कि डायरी में जो नंबर मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा लाश के पास से एक बाइक (यामाहा) की और एक स्कूटी की आरसी मिली है, जिनकी जांच की जाएगी और जल्द ही अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details