धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एकदिवसीय दौरे पर शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे थे. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह किसानों का आंदोलन नहीं है. सड़कों पर तोड़-फोड़ और पुलिस प्रशासन से भिड़ने वाले लोग किसान नहीं हो सकते हैं. किसान तो अपने खेतों में काम कर रहे हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा दौरे को लेकर मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि चूंकि धर्मशाला प्रदेश का अहम हिस्सा है और यहां उनका आना-जाना लगा ही रहता है. फिर भी इन दिनों पंचायती राज संस्थाओं के जो चुनाव के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात की जाएगी. साथ ही उन्होंने मंडी जिला परिषद में भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने पर बेहद प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि मंडी में भाजपा के पास 36 में से 27 पार्षद हैं और यही वजह है कि वहां उनकी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले पार्षद को ही जिला परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.
वीरभद्र सिंह के चुनाव न लड़ने वाले बयान पर बोले सीएम जयराम