धर्मशालाः देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और हर दल जनता के बीच जाकर जनता से वोट की अपील कर रहा है. वहीं, प्रदेश में दोनों ही दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है और जनता से वोट मांगने का क्रम भी जारी कर दिया है.
पालमपुर में सीएम का स्वागत करते वहीं, भाजपा अपने चुनावी अभियान को तेजी से चला रही है, ताकि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को एक बार फिर से जीत सके. पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरी में भाजपा ने युवा सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार, कांगड़ा चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान ने शिरकत की.
सीएम जयराम ठाकुर ने सम्मेलन के बाद कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर बनी हुई है और भाजपा ने समय से पहले अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
वहीं, अनिल शर्मा पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी किसी भी धर्म संकट में नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्म संकट उनकी तरफ से हुआ है और पार्टी उन्हें अपना सदस्य मानती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा है और विधायक बने हैं और संविधान कानून यही कहता है कि भाजपा के लिए प्रचार करें. सीएम ने कहा कि हमने उन्हें कहा है कि आप पार्टी के लिए प्रचार करें.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह अपने आप में तय करें कि उनकी भूमिका क्या है. उन्होंने कहा कि वह खुद को स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं. सीएम ने कहा कि अगर वह परिवार के सदस्य के लिए काम करते हैं तो होने मंत्रिमंडल विधायक और पार्टी की सदस्यता से जाना होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर वह अपने बेटे के लिए प्रचार करते हैं तो उनकी पार्टी सदस्यता छीन ली जाएगी.