पालमपुर:सीएम जयराम ठाकुर ने पालमपुर के कायाकल्प योग भवन में राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया. इस मौके पर सीएम ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं समेत 104 छात्रों को सम्मानित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विवेकानंद ट्रस्ट की ओर से अपने ऐच्छिक निधि से 11 लाख रुपये की घोषणा की. साथ ही कायाकल्प हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट को 8.50 लाख रूपये देने की भी घोषणा की.
सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति बहुत मजबूत है. उस संस्कृति का संदेश स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में दिया है. संस्कृति और संस्कार से जुड़ना आज के युग में जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के संदेशों का महत्व आज भी उतना ही महत्व है जितना शिकागो के भाषण के दौरान और भारत भ्रमण के दौरान था. स्वामी विवेकानंद जातिगत भेदभाव के खिलाफ थे.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के कारण भारत दुनिया के सुपर पावर के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है. अनुच्छेद 370 और 35 ए इतिहास बन गया है. अब भारत में एक संविधान और एक प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में केंद्र में मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हुआ.