पालमपुर:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके की ग्राम पंचायत बच्छवाई में दो करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना बुहला मैंजा, घरेहड़, घडेला कलां, फुलवार का भूमि पूजन किया. बच्छवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के निर्माण से चंगर क्षेत्र के 12 गांवों की लगभग 2500 आबादी लाभान्वित होगी. लोगों भरपूर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना में 3 नए पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.
परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में बनने वाली इस योजना के निर्माण के बाद चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बच्छवाई, कोना, घराणा और बटाहण में भी पेयजल की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि इसमें पुरानी पाइपों को बदलने के साथ पुरानी पम्पिंग मशीनों को भी बदला जा रहा है और हर घर में जल से नल योजना में नये 150 निःशुल्क नल लगाए जा रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके के चंगर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता को बढ़ानें के लिए करोड़ो रुपये की योजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि गांव बच्छवाई, चल्लाह, घडे़ला में 10 लाख से लगभग 3 किलोमीटर नई पाइप, ग्राम पंचायत कोना के लिए डेढ़ किलोमीटर नई पाइप और गांव अंदरोली व धोरीयां दा लाहड़ की 2100 मीटर पाइप बदलने पर 8 लाख रुपये व्यय किए गए हैं.