हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 करोड़ 87 लाख रुपये की योजनाओं से चंगर के 12 गांवों को उपलब्ध होगा पानी

विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके की ग्राम पंचायत बच्छवाई में दो करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना बुहला मैंजा, घरेहड़, घडेला कलां, फुलवार का भूमि पूजन किया. बच्छवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के निर्माण से चंगर क्षेत्र के 12 गांवों की लगभग 2500 आबादी लाभान्वित होगी. लोगों भरपूर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना में 3 नए पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.

विपिन सिंह परमार
विपिन सिंह परमार

By

Published : Nov 18, 2020, 7:33 PM IST

पालमपुर:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके की ग्राम पंचायत बच्छवाई में दो करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना बुहला मैंजा, घरेहड़, घडेला कलां, फुलवार का भूमि पूजन किया. बच्छवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के निर्माण से चंगर क्षेत्र के 12 गांवों की लगभग 2500 आबादी लाभान्वित होगी. लोगों भरपूर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना में 3 नए पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.

परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में बनने वाली इस योजना के निर्माण के बाद चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बच्छवाई, कोना, घराणा और बटाहण में भी पेयजल की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि इसमें पुरानी पाइपों को बदलने के साथ पुरानी पम्पिंग मशीनों को भी बदला जा रहा है और हर घर में जल से नल योजना में नये 150 निःशुल्क नल लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके के चंगर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता को बढ़ानें के लिए करोड़ो रुपये की योजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि गांव बच्छवाई, चल्लाह, घडे़ला में 10 लाख से लगभग 3 किलोमीटर नई पाइप, ग्राम पंचायत कोना के लिए डेढ़ किलोमीटर नई पाइप और गांव अंदरोली व धोरीयां दा लाहड़ की 2100 मीटर पाइप बदलने पर 8 लाख रुपये व्यय किए गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में सड़कों के निर्माण कार्य भी लोगों की सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर जारी हैं. क्षेत्र में बड़ी सड़कों के निर्माण के साथ गांवों को गांवों को जोड़ने के लिए संपर्क सड़कों के नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्छवाई को थुरल से जोड़ने के लिए 10 करोड़ 94 लाख से थुरल बच्छवाई सड़क और न्यूगल नदी पर पुल निर्माण किया जा रहा है.

डूहक से घरथूं सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 17 लाख, डूहक से धोरियां हरिजन बस्ती सड़क निर्माण पर 10 लाख, थुरल से चुल्लाह सड़क एवं पुल निर्माण पर 8 करोड़ रुपये और डूहक से दावी सड़क के निर्माण पर 30 लाख रुपये व्यय किया जा रहे हैं.

बच्छवाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है और चार चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जमीन की उपलब्धता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवा दी जाएगी.

पढ़ें:शनिवार को बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, निर्माणाधीन एम्स का करेंगे निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details