धर्मशाला: पठानकोट- मण्डी एनएच पर सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर ढांक की ओर लटक गया. यह दुर्घटना कुठमां और बनोई इलाके के बीच में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक के स्टेरिंग में तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा पेश आया है.
पठानकोट-मंडी NH पर सेना का ट्रक पलटा, तकनीकी खामी की वजह से हुआ हादसा
जिला कांगड़ा के पठानकोट- मंडी एनएच पर सेना का ट्रक सड़क से लुढ़क कर ढांक से लटक गया. इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, क्रेन की मदद से ट्रक को निकाल लिया गया है.
फोटो
बता दें कि इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. ड्राइवर को भी किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. सेना का ट्रक पठानकोट से पालमपुर की ओर जा रहा था. ट्रक अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. गनीमत यह रही कि वाहन पेड़ों के बीच फंस गया और खाई में गिरने से बच गया. सेना की क्रेन से ट्रक को निकाला गया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है. सेना का यह ट्रक सामन से भरा हुआ था.
Last Updated : Sep 8, 2020, 5:10 PM IST