हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों और किसानों के लिए राहत बनकर बरसी बारिश, ठंड से ठिठुरे लोग

पहाड़ों में हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को ठंड का प्रकोप सहना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लगभग एक माह बाद यह बारिश हुई है.

rainfall in hamirpur
व्यापारियों और किसानों के लिए राहत बनकर बरसी बारिश

By

Published : Dec 12, 2019, 6:18 PM IST

हमीरपुर: जिला में बुधवार देर रात तक हुई बारिश के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है. जहां एक तरफ पहाड़ों में हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को ठंड का प्रकोप सहना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लगभग एक माह बाद यह बारिश हुई है.

गुरुवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जिससे गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ मिला है. साथ ही किसानों के लिए भी यह बारिश राहत लेकर आई है.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है, लेकिन सूखी और खुश्क ठंड से लोगों को राहत मिली है. अधिवक्ता सुशील शर्मा का कहना है कि किसानों के लिए भी यह बारिश से राहत लेकर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details