हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को देख भाग खड़े हुए हुड़दंगबाज नशेड़ी, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रदेश में बढ़ते नशे का बढ़ता प्रचलन जहां युवा पीढ़ी को खोखला करता जा रहा है. वहीं, अब सड़कों और बाजारों में भी इन नशेड़ियों की हुड़दंगबाजी देखने को मिल रही है. बीते मंगलवार को जिला हमीरपुर के जाहू बस स्टैंड पर चार नशेड़ियों ने हो हल्ला कर लोगों को परेशान किया.

जाहू पुलिस स्टेशन.

By

Published : Oct 9, 2019, 12:37 PM IST

हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले जाहू बस स्टैंड पर चार नशेड़ी धुत होकर हुड़दंग मचा रहे थे. परेशान दुकानदारों ने इसकी सूचना जाहू पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीन नशेड़ी युवक भाग खड़े हुए और एक हुड़दंगबाज को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया.

पुलिस चौकी ले जाते समय हुड़दंगबाज युवक ने बस स्टैंड पर उपस्थित लोगों से उलझना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गाड़ी में बैठाकर जाहू पुलिस चौकी पहुंचाया गया. पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की, लेकिन युवक ने मौके से फरार अन्य नशेड़ियों के बारे में कुछ भी नहीं बताया.

जाहू पुलिस चौकी प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि जाहू बस स्टैंड पर नशे में धुत युवक का मेडिकल करवाकर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया है. युवक ने उसके साथियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. युवक ने पूछताछ में बताया कि मुझे बस स्टैंड पर तीन युवक मिले थे, जिनके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details