हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अब लोगों को घर बैठे मिलेगी लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा, RTO ने बताई प्रक्रिया

हमीरपुर में लोग अब घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. यातायात विभाग हमीरपुर के तरफ से यह सुविधा जिला के लोगों को दी गई है. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण सामाजिक दूरी का पालन है. इसके लिए विभाग से जुड़ी कई सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं.

By

Published : Aug 16, 2020, 10:02 AM IST

लर्निंग लाइसेंस
लर्निंग लाइसेंस

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में लोग अब घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. यह सुविधा जिला के लोगों को यातायात विभाग हमीरपुर के तरफ से दी गई है. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. इसके लिए विभाग से जुड़ी कई सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. स्मार्टफोन से फीस और डॉक्यूमेंट अपलोड किए जा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

आरटीओ का कहना है कि परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा सकती हैं. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सारथी पोर्टल काम करता है. पोर्टल के माध्यम से भी लोगों को जानकारी मिल सकती है.

बता दें कि आसानी से इस सुविधा का लाभ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लिया जा सकता है. प्रदेश के कुछे जिलों में ही यह सुविधा दी जा रही है. लॉकडाउन के कारण यह कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गए थे, लेकिन अब अनलॉक के बाद धीरे-धीरे कार्य शुरू हो गए हैं और सामाजिक दूरी के नियम के पालन हेतु इन कार्यों को ऑनलाइन ही करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर की 6 ग्राम पंचायतें कंटेनमेंट जोन से बाहर, DC ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details