हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मिन्हास और उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान नगर परिषद के अन्य वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे. नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को एसडीएम हमीरपुर ने बधाई देते हुए सही काम करने के लिए और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए भी प्रेरित किया.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दी बधाई
वहीं, विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी. बीजेपी विधायक ने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में इस बार युवा टीम चुन कर आईं हैं. पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद ही इन्होंने नगर परिषद का कार्यभार संभाल लिया है. आने वाले समय में वह हमेशा नगर परिषद की इस टीम के साथ रहेंगे और भविष्य में किसी भी तरह की कमी नही आने देंगे.
नरेंद्र ठाकुर ने नगर परिषद की नवनिर्वाचित टीम के साथ आने वाले भविष्य में हमीरपुर को नंबर वन बनाने की बात कही. शपथ समारोह के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने नगर परिषद के सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने शहर को आदर्श बनाने का दावा किया है.
पढ़ें:कायाकल्प योजना में CHC सुंदरनगर को मिला तीसरा स्थान, सम्मान समारोह में शामिल हुए स्थानीय विधायक