हमीरपुर: नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस तरह के कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सभी धर्मों को साथ लेकर चले, लेकिन इसके उल्ट कार्य किया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि आज केंद्र सरकार अपना रास्ता भटक गई है. इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं जिससे लोग धर्म और मजहब में बंटे. प्रकार से कोई प्रश्न पूछे इसके लिए यह सब किया जा रहा है. देश में महंगाई चरम पर है केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है अगर देश की जीडीपी की बात की जाए तो पाकिस्तान से भी नीचे देश की जीडीपी चली गई है.