हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः कोरोना कर्फ्यू के बाद एचआरटीसी बस रूटों में हो सकती है कटौती, जानिए वजह

बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर देवराज ने बताया कि अभी कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. उनका कहना है कि जो सवारियां कम होंगी, तो बसें भी कम ही चलाई जाएंगी. उनका कहना है कि फिलहाल जिला में 72 लोकल और 8 लॉन्ग रूट पर बस चलाए जा रहे हैं. लेकिन कर्फ्यू के आदेश लागू होने से एचआरटीसी बस सेवा प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है. इसके कारण एचआरटीसी बस रूटों में कटौती हो सकती है.

HRTC Hamirpur
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 4:11 PM IST

हमीरपुरःप्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले लिया है, लेकिन एचआरटीसी की बसें प्रदेश भर में चलते रहेंगी. प्रदेश भर के बाहर भी चल रहे बस रूटों को बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी तक स्पष्ट दिशानिर्देश एचआरटीसी प्रबंधन की तरफ से सभी बस डिपो को जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकारी कार्यालय और निजी कार्यालय व बाजार बंद होने की वजह से बसों में सवारियां भी कम नहीं होंगी जिस वजह से बस रूट भी कम किए जा सकते हैं. हालांकि यह फैसला स्थानीय एचआरटीसी बस डिपो प्रबंधन की ओर से ही लिया जाएगा.

जिला में चल रहे 72 लोकल और 8 लॉन्ग रूट बस

बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर देवराज ने बताया कि अभी कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. उनका कहना है कि जो सवारियां कम होंगी, तो बसें भी कम ही चलाई जाएंगी. उनका कहना है कि फिलहाल जिला में 72 लोकल और 8 लॉन्ग बस रूट चलाए जा रहे हैं.

वीडियो.

एचआरटीसी बस सेवा प्रभावित होने की आशंका

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. कर्फ्यू के आदेश वीरवार रात 12:00 यानी शुक्रवार उसे लागू से होंगे, जिसके चलते अब एचआरटीसी बस सेवा प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है. अभी आदेश पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, जिस वजह से असमंजस बना हुआ है.

हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी करने के बाद संबंधित जिलों के डीसी स्थिति को स्पष्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमीरपुर जिला में प्रशासन की तरफ से इससे संबंधित कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंः-कोविड नियमों की अनदेखी पर कुल्लू पुलिस की सख्त कार्रवाई, वसूला 5 हजार रुपये का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details