हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर (Himachal Road Transport Corporation Hamirpur) ने राज्य के बाहर चलने वाले बस रूटों की समय सारिणी (timetable) जारी कर दी है. इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर के रूट शामिल हैं, ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कतें ना झेलनी पड़े.
एचआरटीसी एक जुलाई से एक दर्जन से अधिक रूटों पर अपनी बसें चलाएगा. इनमें एक वोल्वो, एक डिलक्स और एक दर्जन ऑर्डिनरी बसें शामिल हैं. इसके अलावा निगम ने दो बस रूटों के टाइम टेबल चंडीगढ़ तक ही चलाए हैं, जैसे ही बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, तो उन रूटों को आगे भेजा जाएगा. इनमें हमीरपुर से दिल्ली और हमीरपुर से हरिद्वार बस रूट शामिल है. इन दोनों बसों को फिलहाल शुरुआती दिनों में चंडीगढ़ तक ही चलाया जाएगा.
ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर (HRTC Depot Hamirpur) के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि एक जुलाई से हमीरपुर डिपो की एक दर्जन से अधिक बसें राज्य के बाहरी रूटों पर चलाई जाएंगी. इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, अमृतसर, होशियारपुर और लुधियाना के रूट शामिल हैं. लोग इन बसों में सफर के लिए ऑनलाइन बुकिंग (online booking) कर सकते हैं. जैसे-जैसे बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे राज्य के बाहर के दूसरे रूट पर शुरू कर दिए जाएंगे.