हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP चयन आयोग ने घोषित किया जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें सेलेक्टेड कैंडिडेट की पूरी लिस्ट

19 पदों के लिए प्रदेश भर से आयोग के पास 11370 आवेदन आए. 21 अक्टूबर 2018 को हुई थी जेई की लिखित परीक्षा. मेरिट के आधार पर हुआ 65 अभ्यर्थियों का चयन.

By

Published : Mar 17, 2019, 2:04 AM IST

HP चयन आयोग ने घोषित किया जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 696 के तहत जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. 19 रिक्त पदों के लिए हुई परीक्षा में 65 उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है.

HP चयन आयोग ने घोषित किया जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

आपको बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2018 को किया गया था.आयोग ने जून 2018 में लोक निर्माण विभाग में जेई मैकेनिकल के 19 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे. खाली पदों के लिएप्रदेश भर से आयोग के पास 11370 आवेदन आए. इनमें 9981 आवेदन सही पाए गए, जबकि शेष अधूरे आवेदनों को रद्द कर दिया गया था.

चयन आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर 7184 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 2794 अनुपस्थित रहे. आयोग ने मेरिट के आधार पर 65 अभ्यर्थियों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किया है. जिनके रोल नंबर क्रमश: इस प्रकार हैं.....

696000028 696000065 696000216 696000454 696000785 696000997 696001070 696001146
696001282 696001325 696001362 696001547 696001624 696001696 696001970 696002068
696002352 696002554 696002634 696002684 696003207 696003805 696003817 696003828
696003893 696004171 696004538 696004630 696004729 696004911 696005084 696005120
696005433 696005640 696005667 696005729 696005815 696006049 696006068 696006080
696006216 696006315 696006368 696006371 696006782 696007057 696007311 696007465
696007664 696008487 696008527 696008529 696008608 696008654 696008819 696008903
696008962 696009187 696009301 696009339 696009723 696009990 696010058 696010175
696010263

ABOUT THE AUTHOR

...view details