हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPSSC ने जारी किए तीन पोस्ट कोड के नतीजे, क्लिक कर जानें परिणाम

एचपीएसएससी ने पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं.वहीं, कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.

By

Published : Apr 16, 2019, 9:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने तीन पोस्ट कोड ने नतीजे जारी किए हैं. एचपीएसएससी ने पोस्ट कोड संख्या 618, 602 व 661 के तहत आयोजित लिखित परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है.

चयन आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इसी तरह पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. इस परीक्षा के लिए आयोग को 382 आवेदन हासिल हुए थे. जिनमें से 23 उम्मीदवारों को ही पात्र पाया गया. छंटनी परीक्षा में 8 ही उम्मीदवार अपीयर हुए थे, जिनमें से सात चयनित हुए हैं.

पोस्ट कोड 618 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 618 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
618000037, 618000332, 618000586, 618000741, 618000789, 618000965, 618000971, 618001044, 618001668, 618001724, 618002131, 618002687, 618003432, 618003515, 618003721, 618003815, 618003822, 618004093, 618004605, 618004607, 618004742

पोस्ट कोड 602 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 602 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
602000006, 602000076, 602000120, 602000131, 602000198, 602000245, 602000270, 602000303, 602000305, 602000333, 602000342

पोस्ट कोड 661 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 661 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
661000003, 661000005, 661000009, 661000010, 661000011, 661000013, 661000022

ABOUT THE AUTHOR

...view details