हमीरपुरः सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 1 में शनिवार को स्लेटपोश मकान में अचानक आग लगने से राख हो गया है. मौके पर पहुंच दमकल विभाग एवं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से घर के भीतर रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया है.
स्लेटपोश रिहायशी मकान जलकर राख हादसा इतना गंभीर था कि आग बुझाते समय होमगार्ड और पुलिस के जवानों को चोटें भी आई हैं. तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि 10 हजार की फौरी राहत पीड़ित परिवार को दे दी गई. आगजनी इस घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार किराये के इस घर में जोशीला खान पत्नी जावेद खान अपने परिवार समेत रहती थी. यह परिवार सुजानपुर शहर में कटिंग एंड टेलरिंग का काम करता है. हादसे के समय महिला का पति दुकान में था और उनके तीनों बच्चे स्कूल जा चुके थे.
जब जावेद खान की पत्नी घर में रोजमर्रा का कार्य करते समय फ्रिज खोला तो अचानक से शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही महिला ने शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों को सूचना दी, लेकिन कुछ ही देर में घर के भीतर रखा सारा सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पुरानी ज्वेलरी इत्यादि सब कुछ जल गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढे़ं -4 लाख के सैर-सपाटे वाला बिल पारित, भाजपा-कांग्रेस एकमत, विरोध में सिर्फ माकपा MLA सिंघा