हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. पुलिस थाना भोरंज के तहत अवाहदेवी के साथ लगते कोट लांगसा में दिनदहाड़े कार चोरी का मामला सामने आया है. महिला ड्राइवर ने कोट लंगासा में कार की चाबी गाड़ी में छोड़ दी थी. इसके चलते शातिर पलक झपकते ही चंद पलों में कार को उड़ा ले गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी चोरी वाली घटनाओं पर लगाम लगाई जाए और चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, कार मालिक शिकायतकर्ता अनीता ने बताया कि तीन बजे कोट में ही दर्जी की दुकान के बाहर अपनी कार को पार्क किया था. इस दौरान वह चाबी को कार में ही छोड़ गई थी और अपने कपड़े लेने के लिए दुकान में चली गई. जब वो कपड़े लेकर आई तो बाहर खड़ी कार गायब थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अवाहदेवी पुलिस चौकी में दी.