हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दिनदहाड़े कार उड़ा ले गए चोर, तलाश में जुटी भोरंज पुलिस - पुलिस थाना भोरंज

Hamirpur Car Theft Case: हिमाचल प्रदेश चोरी जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में हमीरपुर जिले के कोट लंगासा में दिनदहाड़े कार चोरी हो गई. कार मालिक ने भोरंज पुलिस के पास शिकायत देते हुए, जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.

Hamirpur Car Theft Case
हमीरपुर कार चोरी मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:16 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. पुलिस थाना भोरंज के तहत अवाहदेवी के साथ लगते कोट लांगसा में दिनदहाड़े कार चोरी का मामला सामने आया है. महिला ड्राइवर ने कोट लंगासा में कार की चाबी गाड़ी में छोड़ दी थी. इसके चलते शातिर पलक झपकते ही चंद पलों में कार को उड़ा ले गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी चोरी वाली घटनाओं पर लगाम लगाई जाए और चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

वहीं, कार मालिक शिकायतकर्ता अनीता ने बताया कि तीन बजे कोट में ही दर्जी की दुकान के बाहर अपनी कार को पार्क किया था. इस दौरान वह चाबी को कार में ही छोड़ गई थी और अपने कपड़े लेने के लिए दुकान में चली गई. जब वो कपड़े लेकर आई तो बाहर खड़ी कार गायब थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अवाहदेवी पुलिस चौकी में दी.

चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और कार की तलाश जारी है. जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा. - मस्त राम, एसएचओ, पुलिस थाना भोरंज

गौरतलब हैकि दिनदहाड़े इस तरह की घटना इलाके में पहली दफा सामने आई है. कार चोरी मामले में केस दर्ज कर भोरंज पुलिस ने आगे की तहकीकात शुरू कर दी है. सरकाघाट के गांव बडाल निवासी अनीता देवी ने अवाहदेवी चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोट लंगसा में दिनदहाड़े उनकी कार चोरी हो गई. अनीता देवी कोट लांगसा में पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है.

ये भी पढ़ें:शिमला में एक रात में 4 मंदिरों में चोरी, चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किए हाथ साफ

Last Updated : Nov 27, 2023, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details