हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर: 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टे के साथ हमीरपुर पुलिस ने धरा बिलासपुर का युवक

भोटा के साथ लगते रोपड़ी गांव में पुलिस की टीम गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान वहां से पैदल गुजर रहा युवक पुलिस टीम को देखकर घबराकर पीछे की ओर भागने लगा. पुलिस ने शक होने पर उसे पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टे के साथ हमीरपुर पुलिस ने धरा बिलासपुर का युवक

By

Published : Nov 25, 2019, 1:00 PM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के साथ लगते पुलिस थाना भोटा क्षेत्र के रोपड़ी गांव में पुलिस ने नाके के दौरान बिलासपुर जिले के एक युवक से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

भोटा के साथ लगते रोपड़ी गांव में पुलिस की टीम गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान वहां से पैदल गुजर रहा युवक पुलिस टीम को देखकर घबराकर पीछे की ओर भागने लगा. पुलिस ने शक होने पर उसे पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

वीडियो.

आरोपी की पहचान पंकज कुमार निवासी टीहरा डाकघर मल्यारब तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. आरोपी रोपड़ी के पास चल रहे सड़क मरम्मत के कार्य में देखरेख का काम करता है. वह कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में रह रहा था. इससे पूर्व भी जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस के दर्जनों केस दर्ज किए हैं.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तड़के करीब पांच बजे पुलिस टीम ने रोपड़ी में नाके के दौरान जिला बिलासपुर के एक युवक से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्वदेशी जागरण मंच ने मनाई दत्तोपंत की 100वीं जयंती, लोगों ने ठेंगड़ी के कार्यों को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details