हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CPWD करेगा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण, MoU हुआ साइन

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा 16 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण किया जाएगा. भवन के निर्माण पर 200 करोड़ से अधिक का बजट व्यय होगा.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन के निर्माण का एमओयू हुआ साइन

By

Published : Oct 10, 2019, 7:04 PM IST

हमीरपुर: जिला में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग करेगा. सीपीडब्ल्यूडी के साथ कॉलेज प्रबंधन कमेंटी का एमओयू साइन हो गया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

ऐसे में डा. राधकृष्णन मेडिकल कॉलेज को जल्द अपना भवन मिल जाएगा. 16 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण किया जाएगा. हमीरपुर बस अड्डे से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज भवन सहित, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं होस्टल बनाया जाएगा.

मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए 300 बेड लगाए जाएगे. इस भवन में छह ऑपरेशन थिएटर, 20 बेड आईसीयू में और सभी तरह की बिमारियों को लिए डायग्नोस्टिक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक सुधीर कुमार चावला, विभाग के उच्च अधिकारी, मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य अनिल चौहान और अस्पताल के उच्चाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

बता दें कि इस समय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दूसरा बैच चल रहा है. इसमें 120 एमबीबीएस के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. प्रथम बैच में 100 छात्र थे, लेकिन पिछले दो सालों से मेडिकल कॉलेज को अपना भवन नहीं मिल पा रहा था.

क्षेत्रीय अस्पताल की बर्न यूनिट को आफिस बनाया गया था. जहां प्रबंधन के बैठने की व्यवस्था की गई थी. वहीं, छात्रों की पढ़ाई एमपीडब्ल्यू हाल में होती थी. यहां तक की छात्रों के लिए होस्टल की व्यवस्था भी बाहरी भवन में की गई थी.

दो सालों से जुगाड़ से चल रहे मेडिकल कॉलेज को अब अपना भवन मिला है. इस भवन के निर्माण पर 200 करोड़ से अधिक का बजट व्यय होगा. केंद्रीय लेाक निर्माण विभाग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंबा की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात, पर्यटकों को खरीद कर पहनने पड़े गर्म कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details