हमीरपुर: जिला में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग करेगा. सीपीडब्ल्यूडी के साथ कॉलेज प्रबंधन कमेंटी का एमओयू साइन हो गया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.
ऐसे में डा. राधकृष्णन मेडिकल कॉलेज को जल्द अपना भवन मिल जाएगा. 16 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण किया जाएगा. हमीरपुर बस अड्डे से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज भवन सहित, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं होस्टल बनाया जाएगा.
मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए 300 बेड लगाए जाएगे. इस भवन में छह ऑपरेशन थिएटर, 20 बेड आईसीयू में और सभी तरह की बिमारियों को लिए डायग्नोस्टिक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक सुधीर कुमार चावला, विभाग के उच्च अधिकारी, मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य अनिल चौहान और अस्पताल के उच्चाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे.