हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टेंडर आवंटित होने के बावजूद ठेकेदारों ने नहीं किया काम शुरू, हमीरपुर के नगर पार्षद हुए लामबंद

नगर परिषद हमीरपुर में लंबे समय से विकास कार्य ठप पड़े हैं. हालात ऐसे हैं कि टेंडर के बावजूद भी नगर परिषद हमीरपुर के कई वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं. इसे लेकर अब नगर पार्षद भी लामबंद होना शुरू हो गए हैं.

नगर परिषद हमीरपुर
hamirpur municipal council

By

Published : Dec 20, 2019, 8:37 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में लंबे समय से विकास कार्य ठप पड़े हैं. हालात ऐसे हैं कि टेंडर के बावजूद भी नगर परिषद हमीरपुर के कई वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं. इसे लेकर अब नगर पार्षद भी लामबंद होना शुरू हो गए हैं.

वीडियो

लाखों रुपये के टेंडर कुछ महीना पहले नगर परिषद हमीरपुर ने आवंटित किए थे, लेकिन ठेकेदार अभी तक निर्माण कार्य शुरू करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं. इस कारण विकास कार्यों में देरी हो रही है. हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि जल्द ही ये कार्य शुरू होंगे, जिन ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है उनको नोटिस जारी किए जाएंगे.

बीते दिनों नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में नगर पार्षदों ने टेंडर आवंटित होने के बावजूद कार्य शुरू न होने पर रोष जताया था और इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को लताड़ा भी गया था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक दावों के विपरीत ठेकेदारों को कोई नोटिस तक जारी नहीं किए गए हैं, जिस कारण विकास कार्य लंबे समय से नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में ठप पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details