हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: हमीरपुर में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए समय सीमा तय

डीसी हमीरपुर ने जिला में लॉकडउन के दौरान डेली नीड्स की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

DC sets timing  to buy things in Hamirpur
हमीरपुर में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए डीसी ने तय की समय सीमा

By

Published : Mar 24, 2020, 4:14 PM IST

हमीरपुर: जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने हमीरपुर जिला में लॉकडउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित करने के संबंध में आदेश पारित किए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए निवारक और नियंत्रक उपायों के अंतर्गत यह आदेश जारी किए गए हैं.

आदेशों के अनुसार सभी तरह की किरयाना, दूध, सब्जियों, फल, कच्चा मांस-मछली इत्यादि की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेंगी. स्थानीय दुग्ध विक्रेताओं को भी इसी समय अवधि में दूध की आपूर्ति करनी होगी. हरिकेश मीणा ने स्थानीय निकायों और नगर पंचायत क्षेत्रों में विक्रेताओं को वार्ड स्तर पर दूध और सब्जियों की होम डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने लोगों से आग्रह किया है कि आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के समय एकदूसरे से उचित दूरी बनाए रखें. दुकानदारों को अपनी दुकानों की साफ-सफाई और ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. वहां तैनात स्टाफ को भी मास्क पहनने और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में SDM दिल्ली ने किया नियमों का उल्लंघन, SP बिलासपुर ने सीखाया सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details