हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध में किए गए करोना टेस्ट, सभी रैपिड टेस्ट निगेटिव, RT-PCR टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार

प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के समीप बाजार में करोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान यहां पर मौजूद हलवाई एवं मनियारी के दुकानदारों के टेस्ट किए गए. यहां ज्यादातर टेस्ट की रिपोर्ट नेगाटिव रही.

corona test conducted
corona test conducted

By

Published : Jan 16, 2021, 10:35 PM IST

हमीरपुरःउत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लोअर बाजार में करोना के टेस्ट किए गए. बताते चलें की पिछले कुछ दिन पहले अप्पर बाजार में भी करोना के साथ के टेस्ट किए गए थे. जिसमें की एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.

शनिवार को लोअर बाजार में हुए करोना टेस्ट

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोअर बाजार में करोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 50 के करीब आरटीपीसीआर के टेस्ट किए गए. जिनकी रिपोर्ट 1 दिन बाद आएगी. 15 टेस्ट रैपिड किए गए जिसमें से 15 के 15 की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई.

हलवाई एवं मनियारी के दुकानदारों के हुए टेस्ट

इस दौरान यहां पर मौजूद हलवाई एवं मनियारी के दुकानदारों के टेस्ट किए गए. टेस्ट करने के लिए आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशाल भाटिया के अलावा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अमित कुमार एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता शुभम सोनी और प्रेमचंद के द्वारा टेस्ट किए गए. वहीं सैनिटाइजेशन का जिम्मा अमित कुमार के हवाले रहा.

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर ने बताया

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ विशाल भाटिया ने बताया कि 50 के करीब आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए. जिनकी रिपोर्ट कल आएगी और करीब 15 रैपिड टेस्ट किए गए.यहां सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:सोलन-शिमला हाईवे पर सड़क हादसा, कार पलटने से एक महिला की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details