हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल गेट के सामने फेंकी निर्माण सामग्री, स्टाफ ने पुलिस को सौंपा शिकायत पत्र

सरकारी स्कूल को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ने निर्माण सामग्री उतरवाकर मार्ग को बाधित कर दिया. स्कूल मुख्यध्यापिका ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है.

स्कूल गेट के सामने फेंकी निर्माण सामग्री
स्कूल गेट के सामने फेंकी निर्माण सामग्री

By

Published : Nov 16, 2020, 7:55 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के सरकारी स्कूल को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ने निर्माण सामग्री उतरवाकर मार्ग को बाधित कर दिया. स्कूल मुख्यध्यापिका द्वारा सौंपे गए शिकायत पत्र के मुताबिक प्राइमरी स्कूल भकरेड़ी को जाने वाले रास्ते को एक व्यक्ति द्वारा बाधित करने के प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूल गेट के सामने ही रूप सिंह नामक व्यक्ति ने रेत और बजरी फेंक दी है.

आरोपों के मुताबिक पहले भी इस जगह को कब्जाने के प्रयास किए जाते रहे हैं. अगर गेट के सामने किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया जाता है तो स्कूल स्टाफ के साथ-साथ बच्चों को दिक्कतें पेश आएंगी. इस विषय को लेकर स्कूल स्टाफ ने एसडीएम बड़सर व पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

एसएचओ बड़सर मस्त राम ने कहा कि जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details