हमीरपुर: साल 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमीरपुर में बुधवार को सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर और सोशल मीडिया पर पार्टी की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी.
डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि
सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को अर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित(नीच) कार्य किया था जिसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. इसके खिलाफ डॉ. मुखर्जी ने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने. 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना.