बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही पच्छाद और धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के बाद जहां कांग्रेस हाई कमान ने प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग कर दी है. वहीं, कार्यकारिणी के भंग के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया नेतृत्व विहीन पार्टी
बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा हुए हाई कमान की ओर से प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के भंग के निर्णय को भाजपा के आरोपों पर लगी मुहर करार दिया है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता विहीन और नेतृत्व विहीन है. पार्टी का अस्तित्व का खत्म होने की बात कहते हुए रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं.