हमीरपुर: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया. बैठक में बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पवन राणा, त्रिलोक जमवाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे.
बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी एमएलए, जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री ने भी इस मीटिंग के दौरान हिस्सा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबोधन के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया.
धूमल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां व विकास कार्य को मतदान केंद्र तक पहुंचाएं जिससे हम अपने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक कर सकें. धूमल ने कहा अगर नीतियों को सही तरीके से मतदान केंद्र तक पहुंचाते हैं, तो उसका फायदा प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर पहुंचेगा और उन्हें आने वाले समय में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. इसके लिए हर पदाधिकारी का दायित्व बनता है कि वह भारतीय जनता पार्टी के सभी मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से जागरूक करवाएं.
पढ़ें:मास्क बनवाने के लिए अमरजीत सिंह ने कटवा दी अपनी 11 पगड़ियां, जरूरतमंदों को बांटे मास्क