भोरंज/हमीरपुर:कोरोना महामारी की मार झेल रहे भरेड़ी बाजार के दुकानदार ग्राहक न आने से परेशान हैं. परिवहन सेवाएं शुरू होने के बाद भी लोग महामारी के डर से बसों में बैठने से कतरा रहे हैं, जिसके चलते बाजारों से रौनक भी गायब है. खेती का काम भी जोरों पर है. ऐसे में व्यापार मंडल ने भरेड़ी कस्बे को शाम को 5 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार दुकान खुली रखना चाहता हैं तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.
उपमंडल भोरंज में भरेड़ी कस्बे के व्यापार मंडल की ओर से आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बाजार 5 बजे तक खुला रहेगा. इसमें दवाइयों की दुकान, किराना की दुकान, हलवाई कि दुकान, दूध-दही, सब्जी की दुकान व सैलून शॉप प्रशासन की ओर से तय समय तक खोले जा सकते हैं.