चंबा:कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस वायरस को लेकर भारत में भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलर्ट है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आते ही लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है और उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. हिमाचल के साथ लगते पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी कुछ मामले सामने आए हैं.
चंबा में स्वास्थ विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में दो आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए हैं. इसमें वायरस के लक्षण दिखने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जा सके और टेस्टिंग के लिए उन्हें टांडा रेफर किया जा सके.
चंबा में कोरोना वायरस के 6 मामले पहले सामने आए थे, लेकिन किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने इलाकों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस वायरस से लोग घबराए नहीं.