चंबा: इन दिनों हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी खजियार और डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में पर्यटक डलहौजी के पर्यटन स्थलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ते देख पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. चारों तरफ देवदार के हरे-भरे पेड़ और ठंडी हवाएं दुनिया भर से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
एक बार जो पर्यटक यहां पहुंच जाते हैं, उनका यहां से जाने को मन नहीं करता. पर्यटन नगरी के डलहौजी, खजियार, लकड़मंडी, कालाटोप, पंजपुला, बारह पत्थर और डैनकुंड जैसे पर्यटक स्थलों पर पर्यटक खूब मौज-मस्ती करते हैं,
जून का महीना शुरू होने वाला है और इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में गर्मी चरम पर है. जिसके चलते पर्यटक सैकड़ों की संख्या में अपने परिवार संग पहुंच रहे हैं और पर्यटकों की ये भीड़ लगातार लगातार बढ़ती जा रही है.