हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाजार खुलने से दुकानदार खुश, बोले: धीरे-धीरे पटरी पर आएगी जिंदगी

कर्फ्यू में छूट के बाद धीरे-धीर जीवन पटरी पर लौटने लगी है. वाहनों की आवाजाही और बाजार खुलने लगे हैं. सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दुकानदार भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं और साथ ही मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं.

Dalhousie market
डलहौजी बाजार

By

Published : Jun 3, 2020, 2:30 PM IST

चंबा: हिमाचल में कर्फ्यू में छूट के बाद धीरे-धीर जीवन पटरी पर लौटने लगी है. वाहनों की आवाजाही और बाजार खुलने लगे हैं, इसके चलते लोगों ने भी राहत की सांस ली है. पिछले दो महीनों से कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद थे. जारी दिशा-निर्देशों के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी है. इसके अलावा वाहनों की आवाजाही भी सड़कों पर देखी जा रही है.

बाजारों में भी लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दुकानदार भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं और साथ ही मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. पिछले 2 महीनों से लोग कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण घरों में ही रह रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, अब अनलॉक 1 होने से लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. इसके चलते धीरे-धीरे बाजारों में रौनक लौटने लगी है. यही कारण है कि दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीनों से दुकानें बंद थी. सरकार को लोगों ने अपना सहयोग दिया और आगे भी देते रहेंगे.

दुकानदारों ने बताया कि कर्फ्यू में सरकार ने छूट दी है. इसके बाद लोगों का व्यवसाय भी शुरू हुआ है, जिसके चलते दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में व्यवसाय भी पटरी पर लौटता हुआ दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें:फेम इंडिया मैगजीन ने डीसी चंबा को देश के 50 लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details