चंबा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए कुछ छूट भी दी गई है. कई लोग ऐसे समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कई दुकानदार आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. एसडीएम भटियात ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है.
एसडीएम भटियात ने समोट बाजार का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम समोट बाजार के सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है. एसडीएम ने दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू नियमों की अवहेलना नहीं करने की हिदायत दी है. उन्होंने नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. जिला चंबा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भटियात और चुराह में ही सामने आए थे. अभी भी यहां के लोग समझ नहीं रहे हैं.