चंबा: कोरोना वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जारी हो चुका है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके चलते वाहनों की आवाजाही पर भी ब्रेक है, लेकिन कुछ लोग इन निर्देशों को मानने को तैयार नहीं है.
चंबा जिला के चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पोखरी के पास एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी. इसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया.