हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में बेसहारा पशुओं से लोग परेशान, सड़कों पर घूम रहा गोवंश दे रहा हादसों को न्यौता

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. जिस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : May 5, 2019, 12:22 PM IST

सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु


चंबा: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कों में इन दिनों वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सड़कों पर काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं, जिससे वहां हर समय हादसे का खतरा बना रहता है.

सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु

बता दें कि डलहौजी की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, इन पशुओं के लिए नैनीखड में गोसदन का निर्माण भी करवाया गया है, लेकिन बावजूद इसके लोग पशुओं को बेसहारा सड़कों पर छोड़ रहे हैं. जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु

एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल का कहना है कि बेसहारा पशुओं के लिए नैनीखड के पास गौशाला बनाई गई है, लेकिन फिर भी अगर कोई व्यक्ति पशुओं को बेसहारा सड़कों पर छोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी देते एसडीएम डलहौजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details