हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस उपाध्यक्ष के गृह क्षेत्र में मौत के साए में 600 की आबादी, जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे मासूम

चुराह विधानसभा की सबसे दूरस्थ पंचायत टेपा के गांव चंडरू, पिशोगा व डेरा की आबादी करीब 600 है. यहां के लोगों को अपने कार्यों के चलते देवीकोठी या फिर उपमंडल मुख्यालय का रुख करने के लिए टेपा नाला से होकर गुजरना पड़ता है.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:12 AM IST

without bridge in churah chamba

चंबाः चुराह विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर नेता चाहे जो भी दावे करें, लेकिन आज भी यहां के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जान हथेली पर लेकर नालों को पार करना पड़ता है. बरसात के मौसम में नदी-नाले उफान पर होते हैं या फिर अचानक उनमें जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है. इसी स्थिति के बीच टेपा के 3 गांवों के बच्चों को 5वीं से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर दिन 2 बार टेपा नाला पार करना पड़ता है, ऐसे में बरसात के इस मौसम में इन बच्चों की जान कभी भी आफत में पड़ सकती है.

नाला पार करते स्कूल के बच्चे.

टेपा नाले पर पैदल पुल की सुविधा इन बच्चों को आज तक मुहैया नहीं करवाई गई है, जिस वजह से इन्हें खुद को शिक्षा की मुख्यधारा के साथ जोड़े रखने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीकोठी जाना पड़ता है.

दिन में 2 बार पार करना पड़ता है नाला
जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा की सबसे दूरस्थ पंचायत टेपा के गांव चंडरू, पिशोगा व डेरा की आबादी करीब 600 है. यहां के लोगों को अपने कार्यों के चलते देवीकोठी या फिर उपमंडल मुख्यालय का रुख करने के लिए टेपा नाला से होकर गुजरना पड़ता है.

इन्हीं गांवों के करीब 15 बच्चों को भी 5वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह नाला दिन में 2 बार पार करना पड़ता है. बरसात के मौसम में इस नाले का जलस्तर अक्सर बढ़ जाता है. जिस वजह से कई बार तो ये उपरोक्त गांव पूरी तरह से शेष दुनिया से अलग-थलग पड़ जाते हैं.

महज 50 फुट पैदल पुल निर्माण की आवश्यकता
पंचायत के पूर्व प्रधान ध्यान सिंह ने बताया कि लंबे समय से इस नाले पर पैदल पुल बनाने की लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है. हाल ही में चुराह के विधायक व प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष भी इन 3 गांवों के लोगों की इस गंभीर समस्या को उठाया गया था.

जिस पर उन्होंने डीसी चंबा को इस दिशा में प्रभावी निर्देश जारी करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के बच्चों व लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए वीरवार को डीसी चंबा के समक्ष भी इस विषय को उठाया गया है.

उन्होंने बताया कि डीसी चंबा को यह जानकारी दी गई है कि उपरोक्त नाले पर सिर्फ 5 लाख रुपए की लागत से 50 फुट लंबे पैदल पुल के निर्माण की आवश्यकता है. इस पर डीसी चंबा ने प्रभावी कदम उठाने की बात कही है.

क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष
प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज ने कहा कि पूर्व पंचायत प्रधान ने यह बात ध्यान में लाई है, जिसके चलते इस दिशा में डीसी चंबा को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details