चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत चल रहे एक निर्माण कार्य की गुणवत्ता से असंतुष्ट विधायक विक्रम जरयाल ने बीच में ही रोकने के आदेश दे दिए. साथ ही मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की क्लास भी लगा डाली.
वहींं, विभाग के अधिकारियों को भी दो टूक कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं होना चाहिए. इसके विभाग को मौके पर अधिकारी को भेज निर्माण कार्य बंद करने के अलावा मटेरियल की गुणवत्ता को भी जांचने के आदेश दिए हैं. बहरहाल विधायक की इस कारवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल भटियात क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोला में रिटेनिंग वॉल बनाई जा रगी थी. इस निर्माण कार्य को लेकर भटियात के विधायक के समक्ष जनता और उपप्रधान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि काम सही ढंग से नहीं हो रहा है. लिहाजा रविवार को गोला में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए विधायक विक्रम जरयाल मौके पर पहुंच गए.