हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा से नकरोड हिमगिरी मार्ग लैंडस्लाइड, देखें वीडियो

चंबा जिला के तीसा नकरोड हिमगिरी मार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते 3 पंचायतों का संपर्क शेष मुख्यालय से कट हो गया है. गनीमत रही की सड़क से गुजर रही गाड़ियों को पहले ही लैंडस्लाइड होने का आभास हो गया था. ऐसे में किसी ने भी सड़क को पार करने की गलती नहीं की.

Landslide in chamba, चंबा में लैंडस्लाइड
चंबा से नकरोड हिमगिरी मार्ग पूरी तरह ठप

By

Published : Jan 15, 2020, 5:11 PM IST

चंबा: जिला में भारी बारिश के बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. जिसके चलते पिछले 2 दिनों में लगातार पहाड़ टूटने की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें चंबा जिला में करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को चंबा जिला के तीसा नकरोड हिमगिरी मार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते 3 पंचायतों का संपर्क शेष मुख्यालय से कट हो गया है.

हालांकि जानकारी के मुताबिक जब यह पहाड़ टूटा तो वहां खड़े कुछ लोगों ने लैंडस्लाइड का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरा से बना लिया. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि घटना करीब 1 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही की सड़क से गुजर रही गाड़ियों को पहले ही लैंडस्लाइड होने का आभास हो गया था. ऐसे में किसी ने भी सड़क को पार करने की गलती नहीं की.

वायरल वीडियो.

हालांकि मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड होने से काफी मात्रा में मलबा रोड पर आ गया है. जिसके चलते इसे खोलने के लिए करीब 2 दिन का समय लग सकता है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. फिलहाल इस तरह जाने वाली गाड़ियों पर विभाग ने मनाही कर दी है और मौके के लिए अपनी मशीन भेज दी गई है, लेकिन अब देखने वाली वाली बात यह रहती है कब मार्ग बहाल हो पाता है. दूसरी ओर तीसा के एक्सईएन हर्ष पूरी का कहना है की मार्ग बंद हुआ है. जिसको लेकर हमने अपनी मशीन भेज दी है और जल्द ही ही मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सेना दिवस पर बोले जनरल नरवणे- भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details