चंबा: जिला में भारी बारिश के बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. जिसके चलते पिछले 2 दिनों में लगातार पहाड़ टूटने की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें चंबा जिला में करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को चंबा जिला के तीसा नकरोड हिमगिरी मार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते 3 पंचायतों का संपर्क शेष मुख्यालय से कट हो गया है.
हालांकि जानकारी के मुताबिक जब यह पहाड़ टूटा तो वहां खड़े कुछ लोगों ने लैंडस्लाइड का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरा से बना लिया. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि घटना करीब 1 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही की सड़क से गुजर रही गाड़ियों को पहले ही लैंडस्लाइड होने का आभास हो गया था. ऐसे में किसी ने भी सड़क को पार करने की गलती नहीं की.