चंबा: जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत लंबे समय से लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने गरनोटा में भवन निर्माण का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया. साथ ही खुद जेसीबी चलाकर भवन निर्माण का शुभारंभ किया.
इस मौके पर विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि लंबे समय से लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग का आभार प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए.
संबोधन के दौरान भटियात विधायक. विक्रम जरयाल ने कहा कि पांच करोड़ 33 लाख रुपये भवन निर्माण का एस्टीमेट है. उन्होंने कहा कि आईटीआई का भवन निर्माण होते ही इसे नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. विधायक ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से आईटीआई में फीटर का एक और ट्रेड शुरू किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा.
इस दौरान आईटीआई के प्रधानाचार्य की ओर से यहां पर शॉर्ट टर्म कोर्स खिलाने का मामला उनके समक्ष उठाया गया. लिहाजा इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा. उन्होने कहा कि आईटीआई में आई 25 पोस्टों में से सात लैप्स हो गई है, इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा और यहां से ट्रांसफर हुए इंस्ट्रक्टर की दोबारा यहां तैनाती करवाने के प्रयास किए जाएंगें.
विधायक ने कहा कि मौजूदा समय में यहां चल रहे कटिंग एंड टेलरिंग का कोर्स एक साल का चलाया जा रहा है, जिससे आगे के प्रशिक्षण के लिए क्षेत्र की लड़कियों को चंबा या बाहर जाना पड़ता है. आईटीआई में दो साल का कोर्स शुरू करवाने का मामला सरकार के पास रखा जाएगा, ताकि क्षेत्र की बेटियों को घर द्धार सुविधा मिल सकें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्यों की गुणवता पर विशेष तौर पर फोकस करने का भी आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा पोषण माह, बिलासपुर में DC करेंगे अभियान की शुरुआत