हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के डर से इंडियन कांग्रेस ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस रद्द

कॉन्फ्रेंस के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह प्रोफेसर एवं हेड फोरेंसिक मेडिसिन और डॉ. पंकज गुप्ता प्रोफेसर एवं हेड जनरल मेडिसिन ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार उपरोक्त कांफ्रेंस को रद्द किया गया है. इस बावत जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है। मई माह में कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

By

Published : Mar 14, 2020, 2:58 PM IST

indian congress of forensic medicine conference
इंडियन कांग्रेस ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन

चंबा: हिमाचल के चंबा मेडिकल कॉलेज में होने वाली तीन दिवसीय इंडियन कांग्रेस ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी की 18वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस और सोसायटी फॉर प्रीवेंशन ऑफ इंजरीज एंड कॉरपोरल पनिशमेंट सोसायटी की पांचवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दी गई है.

इस कार्यशाला में मलयेशिया और पौलेंड से आने वाले विशेषज्ञ वक्ताओं का वीजा भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके चलते बाहरी देशों के विशेषज्ञ इस कार्यशाला में चंबा नहीं पहुंच पाएंगे. इन विशेषज्ञों के बिना इस कार्यशाला का सफल आयोजन संभव नहीं है.

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से जिलाधीश चंबा विवेक भाटिया को उक्त कार्यशाला के स्थगित होने के बारे में अवगत करवा दिया गया है. अब इस कार्यशाला का आयोजन मई माह के अंत में हो सकता है. क्योंकि, जिस तरह से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. उसके डर को देखते हुए सरकार ने ऐसे सभी कार्यक्रम रद्द करवा दिए हैं, जिनमें बाहरी देशों के लोगों की सहभागिता होनी थी.

इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञों के अलावा विदेशों के विशेषज्ञों ने भी भाग लेना था. सभी विशेषज्ञों की ओर से अपने-अपने विचार इसमें रखे जाने थे. अब कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण पर आने के बाद ही इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो पाएगा.

वीडियो.

इसी कड़ी में चंबा में होने वाली तीन दिवसीय इंडियन कांग्रेस ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी की 18वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस को रद्द किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञों के अलावा विदेशों के विशेषज्ञों ने भी भाग लेना था. सभी विशेषज्ञों की ओर से अपने-अपने विचार इसमें रखे जाने थे. अब कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण पर आने के बाद ही इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो पाएगा.

कॉन्फ्रेंस के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह प्रोफेसर एवं हेड फोरेंसिक मेडिसिन और डॉ. पंकज गुप्ता प्रोफेसर एवं हेड जनरल मेडिसिन ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार उपरोक्त कॉन्फ्रेंस को रद्द किया गया है. इस बावत जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है. मई माह में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details