चंबा: जिला मुख्यालय में साहू क्षेत्र के सालवीं गांव में देर रात वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है.
घायल व्यक्ति का आरोप है कि वन विभाग ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मार-पीट की और साथ ही उस पर गोली भी चलाई लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस गोली से बच गया. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने उसे लाठी से भी पीटा है.
वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों ने फोन पर कहा कि गश्त के दौरान उन्हें व्यक्ति के पास देवदार की लकड़ी के स्लीपर होने की सूचना मिली थी. शक के आधार पर उसके घर में छापेमारी की गई. उस दौरान उसके घर वालों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव में यह दो गोली फायर कर दी थी.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी को भी चोटें आई हैं. इसके चलते वन विभाग के अधिकारी को भी चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि, सामने आकर अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है.
अधिकारियों ने फोन पर बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं. उन को देखते हुए सरकार ने उन्हें लाइसेंस दिए हैं, ताकि वे अपने बचाव कर सकें. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव के लिए गोली चलाई.