हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब के पेड़ों पर फूल निकलना शुरू, बर्फबारी से बागवानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.

apple trees

By

Published : Mar 16, 2019, 2:24 PM IST

चंबा: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.बता दें कि इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई और बागवानों के सेब के बगीचों के लिए ये बर्फबारी अच्छी साबित हुई है. वहीं दूसरी तरफ बागवानों को बर्फबारी के बाद अब फूल खिलने से आने वाले समय में फसल दोगनी होने की उम्मीद है.

apple trees

जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बागवान इसी फसल पर निर्भर रहते हैं और पूरा साल अपने बागीचों में काम करते हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि इस बार समय से पहले सेब के पेड़ों पर फूल आने शुरू हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल बहुत बेहतर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details