हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: नेहरू मेडिकल कॉलेज में विधानसभा उपाध्यक्ष ने जांची ऑक्सीजन की व्यवस्था

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया. जिले में विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं. मेडिकल कॉलेज में 24 घंटों के दौरान लगभग 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध होगी.

By

Published : May 1, 2021, 7:13 PM IST

photo
फोटो.

चंबा:विधानसभा उपाध्यक्ष ने शनिवार को चंबा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आई है.

उन्होंने कहा कि चंबा अन्य जिलों की अपेक्षा में दूरदराज और आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है. सरकार द्वारा ऐसे में संक्रमित लोगों के उपचार के लिए सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की उपलब्धता को हर हाल में सुनिश्चित बनाया जा रहा है.

24 घंटों में मिलेगी 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए डॉ. हंसराज ने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को बहुत जल्द क्रियाशील करने की बात भी कही. उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के क्रियाशील होने से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज को 24 घंटों के दौरान लगभग 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-चंबा में ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करवाने के लिए SDM बन गए 'इंजीनियर', टीम के साथ संभाला मोर्चा

जिले में विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं. जरूरत के अनुसार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर, अतिरिक्त बेड और कोरोना महामारी से संबंधित विशेषज्ञ स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है, ताकि महामारी की विकट स्थिति के दौरान और बेहतर तरीके से व्यवस्था स्थापित की जा सके.

कोरोना के नियमों का करें पालन

स्थानीय लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस वर्तमान काल में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी को अपनी दिनचर्या में अहम हिस्से के रूप में शामिल करें.

ये भी पढ़ें-कागजों में हिल्स क्वीन के किराएदार हैं वीरेंद्र सहवाग, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के लिए लगाई शिमला की रेंट डीड

ABOUT THE AUTHOR

...view details