चंबा: जनजातीय उपमंडल भरमौर में उंचाई पर बसे गांवों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. वहीं, उपमंडल मुख्यालय भरमौर में भी बर्फ के फाहे गिरे. नतीजतन यहां पर तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है और लोग भी घरों के भीतर दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं. बहरहाल सोमवार को पहाडों पर दिन भर बर्फबारी का दौर जारी रहा, तो निचले इलाकों में भी जमकर बारिश हुई. जिसके बाद देर शाम को मौसम कुछ हद तक खुला है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के उंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी और अन्यों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था. लिहाजा रविवार को ही भरमौर उपमंडल में मौसम ने करवट बदल ली थी और पूरा दिन आसमान बादलों के आगोश में रहा. जिसके बाद रविवार देर रात भरमौर के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी हो गया. अलबता क्षेत्र के कुगती, क्वारसी, बजोल, धोगी, ग्रोंडा, सिंदी, धारडी, खनार, कलाह समेत अन्य उंचाई वाले गांवों में ताजा बर्फबारी हुई.
वहीं, भरमौर के भरमाणी तक बर्फ गिरी है, जबकि उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हल्के बर्फ के फाहे गिरे हैं. उधर, सोमवार को सुबह से ही समूचे उपमंडल में बारिश का दौर भी जारी रहा. जिसके चलते बाजारों से रौनक गायब रही, तो लोग भी घरों के भीतर दुबकने के लिए मजबूर हो गए. वहीं, उपमंडल के कई हिस्सों में लोग प्रचंड ठंड के बीच लोग आग सेंकते नजर आए.
किसान-बागवानों के चेहरे पर खुशी