शिमला: कोटखाई में नेपाली महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.
मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की महिला कोटखाई में मजदूरी करती है और उसी के साथ मजदूरी करने वाले दो युवक उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया.